शिवपुरी। पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर आज कांग्रेस के आव्हान पर भारत बंद का एलान किया गया। इस भारत बंद का शिवपुरी में कोई भी असर नहीं देखा गया। कांग्रेसीयों ने अपने अपने प्रतिष्टान बंद करने का पब्लिक से आव्हान तो किया। परंतु व्यापारीयों ने कांगे्रसीयों को काले झण्डे दिखाकर विरोध किया। और अपने प्रतिष्ठान बंद नहीं किए। कोलारस में जब कांग्रेसीयों ने इसका विरोध किया तो पब्लिक ने कांग्रेसीयों को काले झण्डे दिखाकर बापिस जाओ और मुर्दावाद के नारे लगाए। इस दौरान शिवपुरी में भी लगभग सभी दुकाने खुली रही। इसका शिवपुरी के बाजार पर कोई व्यापक असर नहीं दिखाई दिया।
Social Plugin