पिछोर। उत्कृष्ट विद्यालय मे निर्वाचन दलो का प्रशिक्षण दिनांक 25 सितम्बर से 30 सितम्बर तक प्रशिक्षण दिया गया इसके पश्चात 30सितम्बर को परीक्षा का निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा का आयोजन किया गया इस दौरान 110 परीक्षार्थी शामिल हुए।
जिसमे मध्यान्चंल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक आर के एस ठाकुर ने शून्य अंक प्राप्त किये। परीक्षा के दौरान एस डी एम बी पी पांडेय, नायब तहसीलदार दिनेश चौरसिया नायब तहसीलदार सतेन्द्र गुर्जर कौर्दीनेटर हरदास त्रिपाठी मास्टर ट्रेनर संजय भदोरिया केशब सिंह जाटब रविन्द्र पटेरिया विनोद पाठक चित्रांश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Social Plugin