
जहां चोरों ने एक धर्मकांटें को ही निशाना बनाते हुए उसमें लगी लोहें की चादर को ही पार कर दिया। इस मामले की शिकायत पीडि़त युवक ने रन्नौद पुलिस को की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।जानकारी के अनुसार रन्नौद-पिछोर रोड़ पर ग्राम सजाई और खरैह के बीच में रघुवंशी धर्मकांटा स्थिति है। इस धर्मकांटे का संचालन आशीष रघुवंशी करता है।
बीते दो दिन से यह धर्मकांटा बंद था। जिसे चोरों ने निशाना बनाते हुए धर्मकांटें में लगी लोहे की प्लेट पार कर दी। इस मामले की शिकायत धर्मकांटे के संचालक ने रन्नौद थाने में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।