शिवपुरी। भ्रष्टाचार के मामले में नित नए आयाम गढने बाली नगर पालिका पर अब अधिकारीयों की ट़ेडी नजर पडऩा प्रारंभ हो गई है। इसी के चलते आज डिप्टी कलेक्टर ने अचानक ही नगर पालिका का औचक निरीक्षक किया। आज डिप्टी कलेक्टर सिंदोसकर अचानक नगरपालिका जा पहुंचे जब उन्होंने देखा कि नगर पालिका में 90 प्रतिशत कर्मचारी अनुपस्थित है। जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए तत्काल कार्यवाही के लिए सीएमओ गोविंद भार्गव को निर्देशित किया। जिस पर सीएमओ नगर पालिका द्वारा नगर पालिका के 5 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
जिनमें स्वास्थ्य शाखा में पदस्थ सुषमा श्रीवास्तव राजस्व शाखा में पदस्थ मोहन शर्मा, हरिवल्लभ चंदोरिया, संदीप शर्मा सहित राघवेंद्र श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए जिनका जवाब उनको तीन दिवस में देने की बात कही।
विदित हो कि डिप्टी कलेक्टर सिंदोसकर फर्जी बीपीएल राशन कार्ड की भी जाँच कर रहे है ओर हो सकता है कि जानकारी जुटाने के लिए भी वह बार बार नगरपालिका में आ रहे हैं। जिसके कारण उनका आज नगर पालिका में दो से तीन बार आना जाना हुआ।
Social Plugin