शिवपुरी के प्यासे कंठो के लिए जीवन दायिनी सिंध जलावर्धन योजना में लगातार गडबडी आ रही है। शहर में लगातार बड रहे जलसंकट और आंदोलनो की भनक के कारण कलेक्टर शिवपुरी और विधायक यशोधरा राजे इस योजना पर काम कर रहीे दोशियान कंपनी शहर में पानी लाने का प्रेशर बना रहै है। अभी कलेक्टर शिवुपरी ने रविवार के दिन सतनवाडा फिल्टर प्लांट का दौरा किया था और उसकी दिन देाशियान ने शाम तक का वादा शिवपुरी पानी पहुचाने का किया था। लेकिन दोशियान अपने वादे पर खरी नही उतरी और आज शुक्रवार के दिन पानी शिवपुरी पहुचांने का प्रयास किया,लेकिन खुबत बाबा की घाटी के पास फिर पाईप लाईन टूट गई। पाईप लाईन टूटने के कारण फिर योजना के अतर्गंत डाले गए पाईपो की गुणवत्ता पर सवाल खडे हो गए है।
— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) April 6, 2018
Social Plugin