शिवपुरी। करैरा के ग्राम छिरारी के पास बीती रात्रि गेहूं से भरी एक ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गड्डे में जा गिरी। जिससे ट्रॉली में बैठे एक युवक की मौत हो गई और एक महिला व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए करैरा भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक गुड्डा कुशवाह के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337 और 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मृत अरविंद कुशवाह के पिता कन्हई कुशवाह ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 29 मार्च की रात्रि ट्रेक्टर ट्रॉली में गेहूं भरकर उसका पुत्र अरविंद व प्रेमवती कुशवाह व अजमेर कुशवाह ग्राम छिरारी के हार में स्थित थ्रेसर पर ले जा रहे थे। उक्त ट्रेक्टर आरोपी गुड्डा कुशवाह निवासी गणेशखेड़ा चला रहा था।
जिसने ट्रेक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए एक गड्डे में पलटा दिया जिससे ट्रॉली में बैठे अरविंद, प्रेमवती और अजमेर दब गए। इस घटना में अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रेमवती और अजमेर गंभीर रूप से घायल हो गए।
Social Plugin