
इस प्रतियोगिता मेें खो-खो मैच में बॉयस गु्रप से भी मेंग्रोनिया ने बाजी मारी। साथ ही गल्र्स प्रतियोगिता में खो खो में मेग्रोनिया हाउस ने अपना कब्जा जमाया। तंग ऑफ बार सीनियर बॉयस में भी मैग्नोलिया हाउस ने कब्जा जमाया। वही तंग ऑफ वॉर में गल्र्स प्रतियोगिता में फ्लोरिड हाउस विजयी रहा। इसी गेम में जूनियर ग्रुप बॉयस में फ्लेरिड विजेता रही। वही गल्र्स प्रतियोगिता में पेरीविंकल ने बाजी मारी।
आज के इन खेलों में मैन ऑफ द मैच भी छात्रों को दिया गया। जिसमें क्रिकेट में विवेक शर्मा और अभिषेक रावत रहे। हेण्डबॉल प्रतियोगिता में गल्र्स में सलोनी मुदगल मैन ऑफ द मैच रही। वही हेण्डबॉल में ही अंकित धाकड़ मैन ऑफ द मैच घोषित हुए।
बास्केट बॉल प्रतियोगिता में शहबाज खान और गल्र्स में विधि अग्रवाल मैन ऑफ द मैच घोषित हुई।