कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम कांजीखेड़ी में बीते दिनों खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली थी और दोनों ही पक्षों के लोग घायल हुए थे और कोलारस पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया था।
जिला अस्पताल में घायल भगवान लोधी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिसके बाद परिजन उसके शव को कोलारस ले गए लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया जिसके बाद परिजन शव को लेकर मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर के कार्यक्रम में कोलारस पहुंचे लेकिन तब तक मंत्री शिवपुरी आ गए थे इसके बाद मीडिया के हस्तक्षेप के बाद कोलारस पुलिस ने केस दर्ज किया। इधर इस मामले को लेकर टीआई अवनीत शर्मा का कहना है कि केस पहले से ही दर्ज है और परिजनों के बयानों के आधार पर हत्या का केस और दर्ज कर लिया गया है।
Social Plugin