विकास खण्ड स्तरीय मुख्यमंत्री कप नरवर में सम्पन्न

शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में कलेक्टर तरूण राठी एवं पुलिस अधीक्षक  सुनील कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता संचालित की जा रही है। युवा अभियान योजनांतर्गत मुख्यमंत्री कप खेलकूद प्रतियोगिता का प्रथम चरण दिनांक 09-11-2017 को विकास खण्ड नरवर में आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी, व्हॉलीबाल, एथलेटिक्स, कराते, फुटबॉल एवं कुश्ती खेलों का आयोजन नगर परिषद मगरौनी के खेल मैदान पर किया। खेल प्रतियोगिता आयोजन के पूर्व नगर निरीक्षक (टी.आई) नरवर श्री सुरेश नागर ने सभी खिलाडिय़ों से खेल को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाते हुए खेल प्रतियोगिता प्रारंभ कराई। 

नरवर में विकास खण्ड पर आयोजित मुख्यमंत्री कप में सैकड़ों बालक/बालिका खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिसके विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहे:-
एथलेटिक्स बालक वर्ग-100मी. में आनंद कुशवाह, 200मी. में रणवीर बघेल, 400मी. में वीरेन्द्र बघेल एवं 1000मी. में नवल सिंह, शॉटपुट में नवल सिंह, जेवलीन थ्रो में- गिर्राज कर्ण लम्बीकूद में- बॉबी बघेल, ऊंचीकूद में- सानू गौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

वही बालिका वर्ग में 100मी. में कु. लक्ष्मी जाटव़, 200मी. में कु0 सरोज कुशवाह़, 400मी. मे कु0 प्रीति बैरागी, 1000 मी. में कु. रजनी बघेल, लॉग जम्प में कु. काजल बघेल, हाई जम्प में मुस्कान भारती, शॉटपुट में सोमवती कुशवाह, जेवलीन में कु. सरोज कुशवाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

वहीं टीम इवेंट व्हॉलीबॉल में- बालक वर्ग में-गुरूकुल विद्यालय नरवर ने  प्रथम स्थान, वहीं बालिका वर्ग में- गुरूकुल विद्यालय नरवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक वर्ग में- गुरूकुल विद्यालय नरवर ने प्रथम, एवं बालिका वर्ग में मगरौनी की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल खेल गुरूकुल विद्यालय नरवन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
 
मुख्यमंत्री खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुरेश नागर, टी.आई, नरवर, श्री मनोज शर्मा, पी.टी.आई, श्री अजय पाल सिंह वैश्य, वरिष्ठ खिलाड़ी श्री प्रवेश मवाफरोश आदि उपस्थित रहे। विजेता खिलाडिय़ों को पुरूस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री एम.के. धौलपुरी ने जानकारी में बताया की विकास खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी ही जिला स्तरीय आयोजन में शामिल हो सकेंगे तथा जिन्होंने अपना सही आवेदन पत्र के साथ सहपत्र लगाये है वे जिला स्तरीय आयोजन दिनांक 17 नवम्बर को शिवपुरी में भाग लेंगे। 
इस अवसर पर ग्रामीण युवा समन्वयक सुश्री भावना लखेरा, विभागीय कर्मचारी, श्री रामपाल महते, श्री सुजीत करोसिया,एवं माईक संचालन ग्रामीण युवा समन्वयक श्री कमलसिंह बाथम उर्फ शेरा द्वारा किया गया। विकास खण्ड मुख्यमंत्री का आयोजन दिनांक 11.11.2017 को शासकीय उ.उ.मा. विद्यालय कोलारस के खेल मैदान पर प्रात: 9.00 बजे से आयोजित किया जावेगा।