अवैध कॉलोनी: खेतो में मकान उगाने वालो पर गिरी गाज, होगी एफआईआर

0
शिवपुरी। शहर में अवैध कॉलोनी काट रहे आधा दर्जन कॉलोनाइजरों के खिलाफ एसडीएम रूपेश उपाध्याय के जांच प्रतिवेदन पर अपर कलेक्टर ने इन अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ एफआईआर के आदेश जारी कर दिए हैं। 
जानकारी के अनुसार सुधीर पुत्र भवनी शंकर शर्मा द्वारा मनियार की भूमि सर्वे क्रमांक 28-2 रकवा 0.165, मदन कुमार पुत्र रामकिशन अग्रवाल निवासी शिवपुरी द्वारा भूमि सर्वे क्रमांक 1187 रकवा 0.152, शिवचरन पुत्र कंचन बाथम निवासी मनियर भूमि सर्वे क्रमांक 28.2 रकवा 0.0775 हेक्टेयर, कमर लाल पुत्र रतिराम किरार निवासी मनियार द्वारा भूमि सर्वे क्रमांक 197 रकवा 0.228, प्रकाश पुत्र गोली राम धाकड़ निवासी लक्ष्मी बाई रोड शिवपुरी भूमि क्रमांक 84.1 रकवा 0.113 हेक्टेयर जमीन पर बिना डायवर्सन कराए अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी। 

जिस पर एसडीएम ने अपना जांच प्रतिवेदन बनाकर अपर कलेक्टर को भेजा गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए अपर कलेक्टर ने इनके विरुद्ध एफ आईआर के आदेश जारी कर दिए हैं। 





Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!