शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के तहत आने वालेग्राम घटाई में तीन लोगों ने मिलकर महिला की घर में घुसकर मारपीट कर दी। मारपीट का कारण जो सामने आया उसमें युवक द्वारा महिला को परेशान किया जाता था जब महिला के परिजनों ने समझाईश दी तो युवक अपने साथियों के साथ आया और घर में घुसकर महिला की मारपीट कर दी। मामले में फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
ग्राम घटाई की रहने वाली 50 वर्षीय महिला ने बताया कि उसे गांव में रहने वाला गोलू धाकड़ आए दिन परेशान करता था। युवक को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद महिला ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी। मामले में परिजन गोलू धाकड़ के घर गए और उसे समझाईश दी कि आगे से वह ऐसा नहीं करे। इस बात पर गोलू धाकड़ भडक़ गया और अपने साथी कैलाश धाकड़, राहुल धाकड़ को साथ लेकर महिला के घर गया और अंदर घुसकर महिला की मारपीट कर दी और शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर युवक वहां से भाग गए। घटना में महिला के शरीर में चोटें आई। परिजनों के घर आने पर महिला ने सारे घटनाक्रम से परिजनों को अवगत कराया और थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई।
Social Plugin