शिवपुरी। खबर शहर के गुरूद्धारा चौराहे से आ रही है। जहां बीच चौराहे पर एक महिला ने अपने ही पति की चप्पलों से जमकर खेर खबर ली। पत्नि का आरोप था कि उसका पति रंगरेलियां मनाते हुए अपनी गर्लफ्रेड़ को घुमा रहा था। इस पिटाई का वीडियो भी वहां खड़े कुछ लोगों ने बना लिया।
जानकारी के अनुसार एक युवक अपनी गर्लफ्रेड़ को लेकर बाजार में घूम रहा था। इस बात की सूचना किसी ने महिला को दे दी। महिला को अपने पति पर पहले से ही संदेह था। जिसपर महिला तत्काल सूचना देने बाले युवक के बताए गए स्थान पर पहुंची। लेकिन तब तक पति वहां से चला गया था।
महिला घर वापिस जाने लगी। तभी गुरूद्धारे के पास महिला को उसका पति गर्लफ्रेड़ को ले जाता दिखाई दिया। जिसपर महिला ने अपने पति को पकडक़र जमकर खेर खबर ली। अपने पे्रमी को पिटता छोड़ प्रेमिका पतली गली से रफू-चक्कर हो गई।
— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) October 29, 2017
इस दौरान महिला ने बीच चौराहे पर अपने पति की चप्पलों से जमकर खेर खबर ली। इस दौरान पति अपनी जान बचाने के लिए बाईक लेकर भागा। तब कही उसकी जान बच पाई। हांलाकि इस मामले में किसी ने भी थाने में कोई शिकायत नहीं की।