जिसमे असित बंधित के 51 क्षवण बंधित के 13 द्वष्टि बंधित के 18 लोगो का परीक्षण कर उनके आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर नि: शक्त होने का प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाऐगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत शिवपुरी के अतिरिक्त सीईओ रामेन्द्र गुप्ता जनपद सीईओ पोहरी अशोक, नाक कान गला विशेषज्ञ डाँ डीके सिरोटिया, नेत्र बिशेषज्ञ डाँ एच पी जैन, हडडी विशेषज्ञ ओपी शर्मा रेडियोलाँजिस्ट रंजीत सिह ,पीईओ गोपाल शर्मा, अशोक, भगत, दिलीप रावत आर एस गौड़ संरपंच ग्राम पंचायत कृष्णगंज की रामकली धानुक, सचिव नंदकिशोर गुप्ता, रघुवीर वर्मा, पूरन भार्गव, दिनेश वर्मा, मलखान वघेल, वृजेश शर्मा पप्पू सिठेले, राजेन्द वर्मा, नैतान सहित अन्य लोग मौजुद थे।