1100 कलशों के साथ निकली विशाल कलश यात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

0
शिवपुरी। सांवरिया सेठ भक्त मित्र मंडल द्वारा गांधी पार्क मानस भवन में आज से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हो गई है। कथा से पूर्व राजेश्वरी मंदिर से 1100 कलशों के साथ विशाल कलश यात्रा शहरों के प्रमुख मार्गों से निकाली गई जो कथा स्थल मानस भवन पर संपन्न हुई। कथा का वाचन ध्यान योगी महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज द्वारा किया गया। जहां उन्होंने आज गणेश पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा का महात्मय बताया। 
कलश यात्रा माँ राजेश्वरी मंदिर से सुबह 9 बजे प्रारंभ हुई। जहां महिलाएं और युवतियों के साथ साथ बच्चियां सिर पर कलश रखकर यात्रा में शामिल हुईं। कलश यात्रा अस्पताल चौराहा होते हुए कस्टम गेट, आर्यसमाज रोड़ से ओरियंटल चौराहा, भगवान सहस्त्रबाहु चौराहा हंस बिल्डिंग होते हुए मानस भवन पहुंची। यात्रा के दौरान कई स्थानों पर शहरवासियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। हंस बिल्डिंग पर मानव वेलफेयर सोसायटी के संयोजक संतोष शिवहरे और उनकी टीम के सदस्यों ने आइसक्रीम का वितरण किया और पुष्प वर्षा का कलश यात्रा का स्वागत किया। 

वहीं कथावाचक महर्षि उत्तम स्वामी जी की पूजा अर्चना कर उन्हें श्रीफल भेंट किया। कथा के आज प्रथम दिन कथा का महात्मय बताते हुए आचार्य श्री ने धुंधकारी की कथा सुनाई जाएगी वहीं 22 जुलाई को सुखदेव जन्म, वराह कपिल अवतार की कथा सुनाई जाएगी। 23 जुलाई कथा के तीसरे दिन धु्रव चरित्र एवं भक्त प्रहलाद की कथा वर्णन किया जाएगा। 24 जुलाई को श्रीराम जन्म एवं श्री कृष्ण जन्म उत्सव की कथा का रसपान कराया जाएगा। 

वहीं 25 जुलाई मंगलवार को भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन एवं गोर्वधन महाराज की पूजा कराई जाएगी। 26 जुलाई को रास वर्णन, कंस बध एवं रूकमणी विवाह की कथा होगी। 27 जुलाई को सुदामा चरित्र की कथा सुनाने के साथ श्रीमद् भागवत कथा का विराम होगा और 27  जुलाई को हवन एवं पूर्णाहुति एवं भण्डारा आयोजित किया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। 

टी सीरिज भजन गायक द्वारिका मंत्री 24 को देंगे प्रस्तुति
मानस भवन मे आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन 24 जुलाई सोमवार को कथा समापन के पश्चात टी सीरिज के भजन गायक द्वारिका मंत्री रात्रि 8 बजे आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देंगे। जिसका आयोजन गुरू भक्त मंडल द्वारा किया जाएगा। मंडल के सदस्यों ने शहर के भक्तगणों से श्रीमद् भागवत कथा सहित 24 को आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!