
जब महिला और लडकियां जब मंदिर पर पूजा करने जाती है तो शराब के नशे मे दुत्त लोग महिलाओं व लडकियों से छेडछाड करते है। शराब की दुकान मदिर के पास मे होने के कारण महिलाएं व लोग सही पूजा भी नहीं कर बाते है गांव के मु य रास्ते पर शराब की दुकान होने से गांव के छात्र व छात्राओं के जीवन मे इस का बुरा प्रभाव पडता है।
इसी कारण बजरंग दल और ग्रामवासियों ने यापन देकर इस शराब की दुकान को हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपने बालो में इन्दार खण्ड अध्यक्ष रामसेवक परिहार, कल्याण सिंह लोधी, खण्ड मंत्री जितेंद्र रघुंवासी, ग्राम संयोजक नीरज राठौर, सह संयोजक हरिराम नामदेव ,बालूराम रजक, महेन्द्र रघुवंशी, अभिषेक जैन, लवकुश रघुवंशी, जाकिर, धर्मेन्द्र रघुवंशी आदि लोग उपस्थित रहे।