शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सेसई ग्राम में चोरों ने विगत रात एक परचूनी दुकान के ताले चटका दिए और यहां से 50 हजार का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामप्रसाद पुत्र लोहरेराम राठौर निवासी संजय कॉलोनी शिवपुरी ने बताया कि ग्राम सेसई में उनकी परचूनी की दुकान है, वह मंगलवार की शाम रोज की ही तरह अपनी दुकान बंद कर शिवपुरी आ गए थे। बुधवार सुबह चाय की दुकान चलाने वाले गोविंद ने बताया कि उनकी दुकान के ताले टूटे पड़े हैं।
सूचना पर जब रामप्रसाद दुकान पर पहुंचा तो दुकान के अंदर रखा परचूने का सामान बिखरा हुआ पड़ा था व गल्ले से नगदी भी गायब थी। इस चोरी की घटना में दुकानदार को करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है।
सोने की चैन एवं दो मोबाइल चोरी
दिनारा कस्बे में मंगलवार-बुधवार की दर यानी रात्रि अज्ञात चोरों ने अंशुल पुत्र जयप्रकाश गुप्ता उम्र 26 वर्ष के घर में सेंध लगाकर घर में से सोने की चैन कीमत 21 हजार रुपए और दो मोबाइल चोरी कर ले गए। अंशुल की रिपोर्ट पर से पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।