शिवपुरी। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर ने पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों का पूर्ण रूप से निर्वाहन न करने के आरोप में जनपद पंचायत पिछोर के ग्राम खैरोना के तीन स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव, तीन शाला प्रभारी एवं एक सीएसी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।
जनपद पंचायत पिछोर के ग्राम खैरोना के तीन शासकीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन प्रदाय नहीं किए जाने, भोजन का वितरण नहीं किए जाने, मीनू अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं कराने, थाली में भोजन नहीं दिए जाने एवं भोजन का सेम्पल नहीं रखे जाने पर शीलता स्वसहायता समूह, गणेश स्वसहायता समूह एवं जय दुर्गे मॉं स्वसहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव को तथा मध्यान्ह भोजन में मिलने वाली कमियों से वरिष्ठालय को अवगत नहीं कराने, कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर शा.प्रा.वि.खैरोना के शाला प्रभारी प्रदीप कुमार मांझी, शा.प्रा.वि.पाली के शाला प्रभारी मुकेश शर्मा, शा.मा.वि.खैरोना के शाला प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता को एवं शा.प्रा./मा.वि.खैरोना एवं शा.प्रा.वि.पाली के सीएसी प्रमोद राय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
Social Plugin