शराबीयों के लिए बुरी खबर: वाहन चलाते पकड़े गए तो 10 हजार का जुर्माना

शिवपुरी। अभी तक शहर में आपने देखा होगा कि वाहन चालक नशे की गिरफ्त में होकर मदहोश होकर वाहनों को चलाते है। आए दिन शराबके नशें में धुत्त नशेडचीयों के वाहन अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। लेकिन यह खबर शराबियों के लिए अत्यंत बुरी है। कारण है कि अगर अब शराब का शेवन कर कोई वाहन चलाते पकड़ा गया तो उसे 10 हजार रूपए का जुर्माना देना पड़ेगा। 

यह नियम शिवपुरी में नही अपितु केन्द्र सरकार द्वारा जारी किया गया है। इस नियम में बताया गया है कि यदि आपने शराब पीकर कार या अन्य कोई वाहन चलाया और चेकिंग के दौरान पकड़े गए तो ट्रैफिक पुलिस 10 हजार रुपए तक जुर्माना कर सकती है। केंद्र सरकार ने मोटरयान (संशोधन) विधेयक 2016 को दो दिन पहले मंजूरी दे दी है। इसमें दुर्घटना में मौत की दशा में 10 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है।