
दूसरे स्थान पर बदरवास बी ने जीत प्राप्त की जिन्हें विधायक द्वारा 5100 इक्याबन सौ रूपये नगद सील्ड भेंट की तीसरे स्थान पर लुकवासा क्च ने जीत का परचम लहराया और 3100 इकत्तीस सौ रूपये नगद राशि और सील्ड प्राप्त की।
महिला कबड्डी प्रतियोगता में रहा लुकवासा का कब्जा
लुकवासा स्कूल की बालिकाओं ने भी कबड्डी आयोजन में तीनों स्थानों पर जीत दर्ज कर 3100 इकत्तीस रूपये 2100 इक्कीस सौ रूपये 1100 ग्यारह सो रूपये की इनामो पर कब्जा जमाया बही विधायक राम सिंह दादा ने लुकवासा के सीनियर खिलाडीयों को साल भेंट कर स मान किया बही पत्रकारों में प्रदीप रघुवंशी मुकेश रघुवंशी राहुल शर्मा को माला पहनाकर सोल भेंट कर स मान किया रामसिंह दादा के साथ ओपी भार्गव, रामभरोसी शर्मा, कल्याण सिंह, रामकृष्ण यादव, लालाराम यादव ,लक्ष्मीनारायन परिहार, बिल्लू पटेल, दिनेश रघुवंशी, भानु रघुवंशी अनेको लोगो ने भाग लिया।