
जानकारी के अनुसार बजाज फिंसर्व फाईनेंस के द्वारा शहर के निष्का सैल्स पर आप कोई भी इलेक्ट्रिोनिक्स आईटम एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, माइक्रोवेव ओवन अब आप आ सकते है जीरो प्रतिशत फाइनेंस पर।
इस फाईनेंस सुविधा में ग्राहक से फाईल चार्ज और प्रॉसेसिंग चार्ज नही लिया जावेगा। कुल मिलाकर ग्राहक को किसी भी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नही लगेगा। इस योजना में सभी प्रोडक्ट 12 माह के ईएमआई के अंतर्गत प्रदान किया जायेंगे।