रेजोनेंस का Resofast पहली बार शिवपुरी में

शिवपुरी। देश की प्रसिद्व कोटा की रेजोनंस कोंचिग शिवपुरी मे अपना रिजनोफास्ट पेपर करा रही है। इसका फायदा शिवपुरी के स्टूडेंटो को मिलेगा। बताया गया है कि इस कोंचिग का यह सिले1शन पेपर मप्र में भोपाल और इंदौर होता रहा है। 

जानकारी के अनुसार  Medical & IIT JEE मे सबसे अधिक सिले1शन  देने वाली कोटा का रेजोनंस देश का प्रसिद्व संस्थान है। रेजोनेंस की और से शिवपुरी में पहेली बार  Resofast  परीक्षा होने जा रही है। 

इस एग्जाम में  भाग लेकर आपका बच्चा अपनी वर्तमान योग्यता जान सकता है,एंव बहुत अच्छी स्कॉलोरशिप प्राप्त कर सकता है। परीक्षा  दिनांक  २० नवंबर को आयोजित होगी। 

इसका फॉर्म जमा करने की आखरी तारीख 18 नवंबर है। Resofast परीक्षा का फार्म तपस्या स्टेशनरी गुरूनानक चोराहा शिवपुरी से प्राप्त कर सकते है।