
वही एक बार लगने के बाद लोगो को कई घंटे लाइन मे मशक्कत करनी पडती है। जिसके चलते प्यासे बुजुर्गो ब महिलाए जो धूप मे कई घंटो से लगी है उनकी परेशानी को देखते हुए पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष द्वारा लोगो को मुुफत मे पानी की पाउच उपलब्ध करायी गई जिससे कई घंटो से लगे प्यासे लोगो को परेशानी से हल्का निजात मिला।
वही लोगो से अपील की गई की शांति स्वरूप अपने पैसे जमा करे शोर गोल न मचाए। इस महत्वपूर्ण कार्य को पंचायत सचिव के अध्यक्ष मलखान सिंह बघेल, सचिव राजकुमार पुराणिक सचिव उदय यादव सचिव राजकुमार तोमर के साथ पोहरी के नागरिक भानू वर्मा पप्पू बालाजी और अभिषेक शर्मा ने सहयोग कराया।