
जानकारी के अनुसार फरियादी भगवती पुत्री महेश लोधी उम्र 16 परिवर्तित नाम रोजाना की तरह 13 नव बर को अपने घर से खेेत की ओर जा रही तभी गांव में ही रहने वाले भौंदू लोधी ने उसे रास्ते में रोकर उसके साथ बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया।
बालिका ने रास्ते में तो आरोपी से कुछ भी नहीं कहा लेकिन अपने साथ घटी घटना की जानकारी अपने पिता महेश लोधी को दी जिस पर उन्होंने आरोपी भौदू लोधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।