छात्रों को पोहरी महाविद्यालय में विधायक प्रतिनिधि ने बांटे स्मार्टफोन

पोहरी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी महाविद्यालय में छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किया गये है पोहरी के शासकीय एलएसजीसी महा विद्यालय में छात्र-छात्रओं के लिया समार्टफोन का वितरण किया गये । कॉलेज में आयोजित किया गये कार्यक्रम में पोहरी विधायक प्रतिनिधि विनोद जैन एल.आईं. सी द्वारा 105 छात्र छात्राओं को मुक्त स्मार्टफोन का वितरण किया गया। 

प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से मुक्त स्मार्टफोन मिलने के बाद अब कॉलेज की छात्र व् छात्रों को रोज इस स्मार्टफोन से अपनी हाजिरी लगनी पडग़ी। जिसे पढ़ाई के साथ कॉलेज में छात्राओं की उपस्थिति बढ़ेगी । इस मोके पर कॉलेज प्राचार्य वीरेंद्र पाण्डे, प्रे डॉ मंजू लता गर्ग, लक्ष्मी गुप्ता, डॉ अल्का सक्सेना, जीएस गिल, राजेंद्र महाजन, बाबू सतीश कुशवाह, देवेन्द्र जैन पोहरी, रोहित शर्मा, प्रदीप भैयाजी एवं कॉलेज के सैकड़ो से अधिक विद्यार्थी मौजूद थे।

पोहरी कॉलेज में मिलेगा विद्यार्थीओ को मिलेगी वाई फाई की सुविधा - पोहरी कॉलेज में मुक्त में मिले स्मार्टफोन का पोहरी के छात्र लाभ ले सकेंगे पोहरी कॉलेज में वाई फाई सुविधा प्रारंभ हो गयी है इसका लाभ विद्यार्थी ले सकते है।