
3 सदस्यीय समिति की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई
सीएमएचओ डॉ व्हीके खरे ने बताया कि सीएमएचओ द तर के ए एसओ मौजूदा लीगल शाखा प्रभारी आईपी गोयल को 6 संविदा एनएनएम को संविदा से नियमित पदस्थापना करने की प्रक्रिया की जांच 3 सदस्यीय दल द्वारा की गई थी। समिति की रिपोर्ट पर एनएचएम भोपाल के 17 अगस्त 16 के पत्र के पालन तथा कलेक्टर के अनुमोदन पत्र गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मु यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खनियांधाना रखा गया है।