गीता पब्लिक स्कूल के बच्चो ने मारी बाजी: राज्य स्तरीय प्रतोयगिता में जीत गोल्ड के तमगें

शिवपुरी। खंडवा में आयोजित हुई चौथी राज्य थाई बाक्सिंग प्रतियोगिता में शहर के तीन खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत कर शहर का नाम रोशन किया है। खास बात यह है कि सोना जीतने वाले सभी तीनों खिलाडिय़ों ने अलग अलग वर्गों में इन मेडल को जीतने में सफलता हासिल की है। 

शहर के गीता पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत अंकित भगत पुत्र मदन राम भगत,अभिषेक पुत्र अरविंद सिकरवार,अभिरंजन सिंह पुत्र श्याम वीर तोमर को यह उपलब्धि कड़ी मेहनत के बाद हासिल हुई है। खंडवा में मप्र थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा 26 से 28 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के कई खिलाडिय़ों ने भागीदारी की। 

जिसमें वजन के आधार पर आयोजित होने वाली चौथी राज्य प्रतियोगिता में शहर के तीन खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अंकित भगत ने 40 किग्रा में गोल्ड जीता वहीं अभिषेक सिकरवार ने 50 किग्रा में और अभिरंजन सिंह ने 70 किग्रा में जोरदार प्रदर्शन के आधार पर सोने पर कब्जा जमाया। गीता पब्लिक स्कूल प्रबंधन कमेटी के पवन शर्मा ने भी इन बच्चों को विशेष रुप से स मानित भी किया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!