
शहर के गीता पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत अंकित भगत पुत्र मदन राम भगत,अभिषेक पुत्र अरविंद सिकरवार,अभिरंजन सिंह पुत्र श्याम वीर तोमर को यह उपलब्धि कड़ी मेहनत के बाद हासिल हुई है। खंडवा में मप्र थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा 26 से 28 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के कई खिलाडिय़ों ने भागीदारी की।
जिसमें वजन के आधार पर आयोजित होने वाली चौथी राज्य प्रतियोगिता में शहर के तीन खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अंकित भगत ने 40 किग्रा में गोल्ड जीता वहीं अभिषेक सिकरवार ने 50 किग्रा में और अभिरंजन सिंह ने 70 किग्रा में जोरदार प्रदर्शन के आधार पर सोने पर कब्जा जमाया। गीता पब्लिक स्कूल प्रबंधन कमेटी के पवन शर्मा ने भी इन बच्चों को विशेष रुप से स मानित भी किया।