
जिसमें अंताक्षरी प्रतियोगिता, हाऊजी, गे स, खेले गए। एवं विभिन्न प्रकार के आर्टीफिशियल ज्वेलरी, कपड़ों के स्टॉल भी महिलाओं द्वारा लगाए गए। मेले में काफी सं या में महिलाओं ने बढ़चढक़र भाग लिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से रेणू गोयल, राजेश बिंदल, कविता गोयल, माया मंगल, नीलू जैन, संगीता जैन, रानी, सुरेखा माहेश्वरी, गीता जैन, सहित कौशिकी क्लब की सभी महिलायें एवं काफी सं या में शहर की महिलाओं ने बढ़चढक़र भाग लिया।