
जानकारी के अनुसार जिले के फिजीकल चौकी क्षैत्र के छत्री निवासी छोटृ कोठारी की छत्री गेट पर स्थित दुकान श्री मॉ डिपार्टमेंटल स्टोर को निशाना बनाते हुए चोरो ने दुकान में रखे नगदी सहित 15 हजार के माल को साफ कर दिया है। यह इस दुकान में पिछले 5 दिन में दूसरी चोरी है। इससे पहले भी चोर इस दुकान में हाथ साफ कर चुके है।
बताया गया है कि चोरो द्वारा एक और घटना मोहनी सागर गेट पर स्थिति गणेश डिपार्टमेंटल स्टोर को भी निशाना बनाया है। जिससे चोरो ने नगदी समेत 20 हजार के माल को पार कर दिया है। इस बात की सूचना सुबह राहगीरों ने दुकान मालिक को दी। चोरो के फिजीकल क्षेत्र में आंतक ने स्थानीय लोगो के दिल में खोफ पैदा कर दिया है। यह घटना नये चौकी प्रभारी के आते ही चोरो ने दी है। पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Social Plugin