
जानकारी के अनुसार मयूरी पुत्री नरेन्द्र श्रीवास्तव उम्र 29 वर्ष निवासी विवेकानंद कॉलोनी की शादी कोटा ग्रामीण राजस्थान के अभिषेक के साथ बड़ी 21 जनवरी 2016 को शहर के शुभम पैलेस से बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुई। शादी के बाद से ही ससुराल बाले मयूरी को दहेज के लिये प्रताणित करने लगे।
बीते 13 जून से तो ससुरालजनों ने हद पार करते हुए दहेज में 5 लाख रूपये और स्विप्ट कार की मांग करने लगे। जब मयूरी ने विरोध किया तो दहेजलोभी ससुरालीजनों ने मयूरी के साथ मारपीट कर दी। परिजन मयूरी को लेकर कोतवाली पहुॅचे। जहॉ पुलिस ने पति अभिषेक, ससुर दिनेश, सास मिथलेश और ननद दीप्ति श्रीवास्तव निवासी पुलिस लाईन कोटा ग्रामीण राजस्थान के खिलाफ धारा 498ए ताहि 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।