मुंहबोली बहन के उधार रूपये मांगने गये युवक को मारा उस्तरा

शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ठंडी सडक़ पर अपनी मुंहबोली बहन के उधारी के पैसे मांगने गये युवक पर आरोपी ने उस्तरा से हमला कर लिया जिससे उसके हाथ में चोट आईं। इस बात की शिकायत आरोपी नेे कोतवाली में दर्ज कराई जहॉ पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सुनील पुत्र मानसिंह शर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी ठण्डी सडक़ अपनी मुंहबोली बहिन परवीन खांन के साथ भाईजी नामक युवक से उधार रूपये बापिस मागने गये थे। जब सुनील और परवीन ने भाईजी से रूपये मांगे तो भाई जी ने रूपये देने से इंकार कर दिया। 

इस बात को लेकर दोनो के बीच बिवाद हो गया। जब सुनील ने विरोध किया तो भाईजी ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उस्तरे से हमला कर दिया। यह उस्तरा सुनील के हाथ में लगा। पुलिस ने फरियादी सुनील की रिपोर्ट पर भाईजी और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ धारा 323,324,506और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!