ट्रक के ऊपर मिली मालिक की अर्धनग्न लाश

कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अन्तर्गत देहरदा तिराहे पर एक ट्रक के ऊपर केबिन में ट्रक के मालिक की नग्र अवस्था में लाश मिली। पुलिस मामले की जॉच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि रात में मालिक की तबीयत खराब हो गई थी। 

जानकारी के  अनुसार देहरदा तिराहे पर ट्रक क्रमांक एमपी 06 एससी 1899 नागपुर से सुपारी भरकर बीते 27 अगस्त को आगरा के लिए निकला था। इस ट्रक को गाड़ी का मालिक संदीप अग्रवाल पुत्र बनवारी लाल अग्रवाल उम्र 45 वर्ष खुद ही चलाता था और इसके साथ क्लीनर बिवेक कधौया भी ट्रक पर था। रात्रि में दोनो एक साथ ट्रक की छत पर जाकर सोये। लेकिन सुबह जब क्लीनर सो कर उठा तो देखा कि मालिक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।

बताया गया है कि ट्रक के मालिक को रात्रि में उल्टी दस्त हो गये थे। तबियत विगडने के बाद दोनो ट्रक की छत पर सो गये थे। इस बात की सूचना क्लीनर बिवेक ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुॅच कर लाश का पीएम कराकर जांच में ले लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!