
जानकारी के अनुसार कोलारस में डायल 100 क्रंमाक एमपी 04 टीए 6650 के चालक एफआरबी को जगतपुर चौराहेे पर बैक कर रहे थे। तभी पीछे एक अपाचे बाईक क्रमांक एमपी 33 एमएल 8906 के साथ दीवान सिंह यादब निवासी कडेसरा खड़ा हुआ औैर डायल 100 आ कर टकरा गई। जिससे डायल 100 का पिछला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया।
डायल 100 के दल ने दीवानसिंह को पकड़ कर अपने साथ ले गई। बताया गया है कि पुलिस ने उक्त युवक से पैसे और मोबाईल भी छीन लिये है। पुलिस अब उक्त युवक पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है।