
शहर की निचली बस्तियों संजय कॉलोनी, करौंधी, वनविहार कॉलोनी, ठकुरपुरा वस्ती, आर्दश नगर, शांति नगर सहित कई कालोनियाँ जलमग्न हो गई। संजय कॉलोनी में तो लोगों के घरों में पानी तक घुस आया। वहीं शहर के आदर्श नगर में बाढ़ जैसे हालतों को देखते हुए लोगों ने ट्यूब डालकर वारिश के आनंद लिये।

शहर के वाईपास रोड पर गायत्री कॉलोनी के जलमग्न होने की खबर आ रही है। वाईपास रोड पर भी इस समय लंबा जाम लगा हुआ है। नवाब साहब रेाड का नाला भी उफान पर चल रहा है। इस कारण चंद्रा कॉलोनी के घरो में भी पानी प्रवेश कर गया है।
पुरानी शिवपुरी स्थित तलैया मोहल्ला जलमग्न हो गया है। प्रशासन की टीम ने इस मोहल्ला में पहुचकर कई मकानो को खाली कराया है। टीम ने मौके पर जेसीबी को बुलाया है। खबर लिखे जाने तक कई कॉलोनियों में राहत कार्य जारी है।