शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि कलेक्ट्रेट में शिवपुरी विधायक और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे समीक्षा बैठक में अधिकारियों के साथ शहर के विकास को लेकर समीक्षा बैठक में मशगूल थी और शिवुपरी की मीडिया बैठक का कवरेज कर रही थी।
तभी डीपीसी शिरोमणि दुबे ने समीक्षा बैठक में मीडिया की कवरेज की मौजूदगी को लेकर यशोधरा राजे से शिकायत कर दी। इस पर यशोधरा राजे ने कहा कि मुझ पर विश्वास करो और अभी आप रिकार्डिगं न करो आपसे में अलग से बात कर करूगीं। राजे की इस प्रतिक्रिया से मीडियाकर्मी समीक्षा बैठक को छोडकर बहार आ गए।
इस मामले में अपने राम का तो यही कहना है कि कही इस समीक्षा बैठक में डीपीसी को यह डर तो नही था कि कोई मीडिया कर्मी उनके खिलाफ चल रही जांच की जानकारी नही ले ले और मंत्री महोदया से शिकायत न कर दे। वैसे अभी तक डीपीसी के विरूद्व चल रही जांच की फाईल को एसडीएम शिवपुरी ने अपनी टैबल पर दबा रखा है।