लायंस क्लब की अपनी अपनी अलग पहचान: यशोधरा राजे

शिवपुरी। आज मंगलम् संस्था के चुने गए डायरेक्टर अशोक कोचेटा और लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय गौतम आने वाले समय में सामाजिक विकास कार्यों की नई इबारत लिखेंगें, समाजसेवी कार्यों को ग्राम, शहर व जागरूक जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर किया जाए तो निश्चित रूप से यह एक संदेश जाएगा कि हर कोई ऐसे ग्राम, वार्ड और वार्ड के ऐसे जुझारू पार्षदों को निकालकर सामने लाए जिससे यह कार्य लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल की पहचान बन जाए, इससे अन्य संस्थाऐं भी प्रेरणा लेंगी और धीरे-धीरे ग्राम व शहर सहित जनप्रतिनिधियों में भी सेवा का भाव नजर आएगा, इस अभिनव कार्य में विधायक फण्ड की ओर से हर संभव मदद भी मुहैया कराई जाएगी। 

सेवा के इन अनुकरणीय कार्यों की प्रेरणा और आदर्श की स्थापना करने की बात कही प्रदेश की खेल, युवक कल्याण एवं धर्मस्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जो स्थानीय परिणय वाटिका शिवपुरी में समाजसेव संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के वर्ष 2016-17 की नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को मु य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रही थी।

इस दौरान मंच पर प्रांतपाल डॉ.विष्णु गोयल, मुख्य वक्ता प्रांतीय सलाहकार ला.विनोद गोयल, नए सदस्यों के लिए शपथ अधिकारी नितिन मांगलिक उप प्रांतपाल प्रथम व विशिष्ट अतिथि श्रीमती शकुन्तला गोयल उप प्रांतपाल द्वितीय, ला.राजेन्द्र गंगवाल पूर्व प्रांतपाल, लायनेस श्रीमती रागिनी गंगवाल व रीजन चेयरपर्सन अशोक ठाकुर, प्रांतीय कैबीनेट सचिव श्रीमती शशि अग्रवाल, निवृत्तमान अध्यक्ष श्रीमती बिन्दु छिब्बर, वर्तमान अध्यक्ष ला.संजय गौतम, निवृत्तमान सचिव धर्मेन्द्र जैन, वर्तमान सचिव गोपिन्द्र जैन, निवृत्तमान लायनेस अध्यक्षा श्रीमती उमा उपाध्याय, वर्तमान अध्यक्षा श्रीमती संगीता रन्गढ़ एवं निवृत्तमान सचिव श्रीमती बबीता जैन व वर्तमान सचिव श्रीमती स्वीटी जैन व कार्यक्रम संयोजक मौजूद थे। 

नि:शुल्क सिलाई मशीन और 100 पुस्तकें भेंट कर की सेवा गतिविधि
इस अवसर सामाजिक सेवा गतिविधि करते हुए लायन्स सेन्ट्रल की ओर से मु य अतिथि खेल मंत्री यशोधरा राजे ङ्क्षसधिया व नव निर्वाचित टीम के द्वारा गरीब विधवा महिला रेखा शर्मा को सिलाई मशीन नि शुल्क भेंट की गई जबकि युवाओं के जैनिथ ग्रुप को 100 पुस्तकों का सेंट भी नि शुल्क उपहारस्वरूप प्रदान किया गया।