शिवपुरी। शहर की देहात थाना क्षेत्र में एक 72 वर्षीय वृद्धा ने अपने पुत्र और नाती व नातिन बहू के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उक्त तीनों आरोपियों ने दो माह पूर्व वृद्धा को घर से भगा दिया था और उसका खाना-पानी तक बंद कर दिया था। इसके बाद से ही पीडि़ता ने पड़ौस में रहने वाली वृद्धा के घर को शरण स्थली बनाया और वहां अपना जीवन यापन किया। फिर जब वृद्धा अपने पुत्र से आश्रय मांगने गई तो उसे पुत्र ने अपनी मां को घर से भगा दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ वरिष्ठ नागरिक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुरानी चाबी घर के पीछे रहने वाली 72 वर्षीय वृद्ध साबो बाई पत्नि बद्रीनारायण सिंह कुशवाह को दो माह पूर्व उसके पुत्र रामस्वरूप और नाति ओमी व नातिन बहू सरोज ने घर से निकाल दिया था। इससे पूर्व आरोपीगण उक्त वृद्धा से घर का सारा काम कराते थे। साथ ही उसे खाना नहीं देते थे। पुत्र द्वारा ठुकराये जाने के बाद पीडि़ता का सहारा उसकी पड़ौस में रहने वाली दक्खो बाई कुशवाह बन गई और उसने वृद्धा को अपने घर में आश्रय दिया। इसके बाबजूद भी पीडि़ता का मन उसके पुत्र और नाति में ही लगा रहा और उसने एक बार पुन: अपने परिवार में रहने की इच्छा जाहिर करते हुए पुत्र से सहायता मांगी, लेकिन उसके पुत्र ने उसे सहारा देने से इन्कार कर दिया। जिससे क्षुब्ध होकर उसने पुत्र रामस्वरूप कुशवाह, नाति ओमी कुशवाह, नातिन बहू सरोज के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ वरिष्ठ नागरिक संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।