शिवपुरी। शहर में तीन साल पूर्व एक स्कूली छात्र उत्सव गोयल हत्याकांड की आज शनिवार को बरसी है। खास बात यह है कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में से जहां दो को तो आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है वही मास्टरमाइंड शाकिर खान अभी भी फरार बताया जा रहा है। यह वही आरोपी है जिसे पुलिस से मुक्त कराने के आरोप दीवान परिवार पर लगते रहे हैं।
पुलिस ने इस फरार आरोपी पर डीजीपी द्वारा 25 हजार रूपए का भी ईनाम घोषित हो चुका है लेकिन फिर भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। यहां उल्लेखनीय है कि इस घटनाक्रम के बाद आक्रोशित भीड़ ने काफी आगजनी व तोडफ़ोड की घटना को अंजाम दिया था और आज भी परिवार व लोग इस हादसे को भूल नही पाए है। तीसरे आरोपी का गिरफ़्तार ना होना, कई संदेहों को जन्म देता है।