पिछोर-शिवपुरी। भोपाल से कार में सवार होकर पिछोर के रास्ते डबरा आ रहे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के नजदीकी व ग्वालियर की कॉपरेटिव बैक के पूर्व चेयरमेन तथा तीन अन्य लोगो के साथ बीती रात चार अज्ञात हथियार बंद बदमाशो ने मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिया। घटना से पूर्व बदमाशों ने रोड़ पर रांपी लगा दी थी जिससे पीडि़त की कार पंक्चर हो गई और जब वह लोग कार का टायर बदलने लगे तो बदमाशो ने उन पर हमला बोल दिया। घटना के बाद पीडि़तो ने मामले की शिकायत पिछोर की हि मतपुर चौकी पर दर्ज कराई और बाद में कार से पिछोर अस्पताल पहुंचे और वहां से प्राथमिक इलाज के लिए दतिया होते हुए डबरा और फिर ग्वालियर पहुंचे। यहां से एक घायल जिसकी हालत खराब थी उसे ग्वालियर से एयर एबूलेंस द्वारा दिल्ली अस्पताल रैफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर की कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमेन व स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के नजदीकी कौशल शर्मा अपने दो अन्य मित्रों बलभ्रद शर्मा, जगवीर शर्मा कार से भोपाल से डबरा आ रहे थे। इस दौरान उनके साथ कार चालक भूपेन्द्र पुत्र ब्रजमोहन रावत साथ में था। चारों लोग पिछोर के करारखेड़ा के पास दिनारा रोड़ पर मीरादेवी यूनिवर्सटी के पास ही आए थे कि उनकी लग्जरी कार अचानक से पंक्चर हो गई। कार पंक्चर होते ही चालक भूपेन्द्र कार का टायर बदलने लगा इतने में झाडिय़ो में छिपे चार अज्ञात बदमाश जिनके पास लाठी व अन्य हथियार थे मौके पर आ धमके। बदमाशों ने बिना कोई बात किए ही सीधे चारो लोगो पर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट करते हुए चारों के कब्जे से चार मोबाइल, तीन सौने की चैन, २५०० रूपए नकद सहित अन्य सामान मिलाकर लूटकर ले गए। घटना के बाद पीडि़त सीधे कार से हि मतपुर चौकी पहुंचे जहां उन्होने पुलिस को मामले की सूचना दी और रिपोर्ट दर्ज कराकर चारों को पिछोर अस्तपाल लाया गया जहां से उनका प्राथमिक उपचार कर उनकी ही कार से पहले दतिया फिर डबरा के बाद ग्वालियर ले जाया गया। ग्वालियर में कौशल के सिर में गंभीर चौट होने के कारण उन्हें एयर एबूलेंस से दिल्ली रैफर किया गया है। यहां बता दें कि पूर्व में भी इसी घटनास्थल पर एक और लूटपाट की घटना हुई थी।