
शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि शिवपुरी के नगर के समीप स्थित नौहरी ग्राम के रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात युंवक की लाश मिली है। बताया गया है कि उक्त युवक के सर पर पत्थर पटक कर हत्या की है।
जानकारी के अनुसार नौहरी ग्राम के रेलवे फाटक के पास आज सुबह एक युवक की लाश पड़ी मिली उक्त युवक उम्र्र लगभग 30 साल बताई जा रही है। युवक के हाथ पर जीवन लाल लिखा और उसकी तलाशी लेने पर जेब से 60 रू मिले है।
बताया जा रहा है कि उक्त युवक की लाश के समीप ही ााने के टिफिन मिला है। लाश को दे ाने के बाद लग रहा था कि इसके सर पर पत्थर पटक कर इसकी हत्या की है। अभी तक इस युवक की पहचान नही हुई। परिस्थियो को देख कर यह ग्रामीण युवक मजदूर लग रहा था।