
इसी प्रकार कार्य हम वर्ष 2018 में सरकार बनाने के बाद मप्र में भी करेंगे, इसके अलावा भाजपा जातिवाद फैलाकर हिन्दू-मुस्लिमों को लड़वा रही और जो व्यापमं घोटाला किया है वह जनता के बीच बताना है तभी हम वर्ष 2018 में सरकार बनाऐंगें।
इसलिए मजबूती के साथ कार्य करें और हरेक जनमानस को आप की उपलब्धि और भाजपा-कांग्रेस की कमियां बताकर उन्हें आप पार्टी से जोड़े। जनता को जोडऩे के लिए उसे भाजपा-कांग्रेस की खामियां बतानी होगी तभी हम एक मजबूत सरकार जनता के साथ मिलकर बनाऐंगें।
यह बात कही आप पार्टी की प्रदेश संयोजक अनुशासन समिति विक्रांत राय ने जो स्थानीय सुखसागर रेस्टोरेंट पर आप पार्टी की रिव्यू मीटिंग और जिला कार्यकर्ता स मेलन को मु य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि जिला विदिशा भगवत सिंह राजपूत, व शिवपुरी बादाम सिंह राजपूत व जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा मंचासीन थे। इस दौरान जिला संयोजक ने रिव्यू मीटिंग के दौरान पार्टी की गतिविधियों से प्रदेश संयोजक व पर्यवेक्षकों को अवगत कराया और पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूती से खड़ा करने की बात कही।
इस दौरान खनियाधाना सेक्टर प्रभारी अवधेशपुरी गोस्वामी ने गरीब बच्चों को नि:शुल्क अध्यापन करने का संकल्प लिया। संचालन आप के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र विकल ने जबकि आभार जिला संयोजक द्वारा व्यक्त किया गया।
पांच सूत्रों से पार्टी को मजबूत बनाऐं कार्यकर्ता
कार्यक्रम में विदिशा पर्यवेक्षक भगवत सिंह राजपूत ने पांच वाक्यों से मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया। जिसमें ईमानदारी से कार्य करना, जातिवाद से दूर रहकर हरेक मजहब को अपना समझना, अहिंसात्मक रहते हुए शालीन बनें, छवि को साफ सुथरा रखकर चरित्रवान बनें एवं सांप्रदायिक ना हो इन पांच प्रमुख वाक्यों को यदि आप कार्यकर्ताओं ने समझ लिया तो समझो वह सरकार बनाने में अग्रणीय है।
इसके अलावा कार्यक्रम में बदरवास से गौरव शर्मा, पहलवान पाल, पोहरी से दामोदर गुप्ता, मुरैना से मोनू सिकरवार, करैरा से मुन्ना लाल शर्मा, भौंती से केदारनाथ गुप्ता, भटनावर से मानाराम गुबरेला,शिवपुरी विधानसभा प्रभारी विपिन शिवहरे उपस्थित थे
इसके अतिरिक्त महिला शक्ति प्रिया खान, यूथ संयोजक रूद्रप्रताप सिंह सेंगर, इन्फॉर्मेशन टैक्नोलॉजी संयोजक हिमांशु शर्मा, सचिव राजेश कुशवाह, उ मेद सिंह झा, हरिशरण गुप्ता, सौरभ भदौरिया, राजू शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, विनोद अग्रवाल, पूरन सेन, सतीश खटीक, अब्दुल आरिफ, योगेश सगर आदि सहित अन्य आप कार्यकर्ता मौजूद थे।