
जहां संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल ने सरकार को अलटी मेटम देते हुये दो टूक कहा कि अध्यापकों के साथ राजनीति न हो सरकार छठवें वेतनमान और संतान पालन अवकाश के आदेश शीघ्र जारी करे नही तो अध्यापकों का उग्र आंदोलन शीघ्र होगा। अध्यापकों का यह धरना हनुमान चौराहे पर आयोजित हुआ जहां से शहर में विरोध रैली निकाली गई।
भरत पटेल ने अध्यपाकों को संबोधित करते हुये कहा कि कुछ लोगों को शिक्षा के निजीकरण का सपना हो रहा है। जबकि शासन के पास आदेश नहीं हैं। यह निजीकरण रूकवाने मु यमंत्री और शिक्षामंत्री के पास न जाकर अध्यापकों कों भड़का रहे हैं। पटेल ने कहा कि तुम अपना घर बचा लो, स्कूल हम बचा लेंगे।
शिवपुरी से आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष संजय भार्गव राष्ट्रीय, अरविन्द सरैया, सुनील वर्मा, रिजवाना खांन, दिलीप त्रिवेदी, महेन्द्र करारे, विष्णु राठौर, राजेश भार्गव, श्रीपत श्रीवास्तव, दिनेश वर्मा आदि सैकड़ों अध्यापकों ने आजाद अध्यापक संघ के विराध प्रदर्शन महारैली में भाग लिया।