
इस कार्यक्रम पर खूब तालियां बजी और लोगों ने उत्साह के साथ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। क्राईस्ट पब्लिक स्कूल की संस्थापिका मरहूम एफ.बी.खान के संस्मरणों से ओतप्रोत यह कार्यक्रम रहा। जिसके मु य अतिथि सेवानिवृत्त डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार रहे जबकि अध्यक्षता विद्यालय संचालक एम.ए.खान ने की।
प्राचार्य राशिद खान उर्फ राजू व उप प्राचार्य श्रीमती रूबीना खान सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथिद्वयों द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया तत्पश्चात अपने संक्षिप्त उद्बोधन में श्री सिकरवार ने कहा कि बदलते जमाने में शिक्षा में भी बदलाव आ गया है आज के बच्चे आधुनिकता के युग में रंग गए है।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का सफल संचालन नौशीन खान व अदनान ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम समापन पर अतिथिद्वय को स्मृति चिह्न प्रदान कर स मान किया गया जबकि आभार प्रदर्शन विद्यालय प्राचार्य राशिद खान द्वारा किया गया।
प्रतिभाशाली बच्चे हुए पुरूस्कृत
क्राईस्ट पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्स्व कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभाओं के लिए बच्चे पुरूस्कृत हुए। जिसमें सर्वोच्च अटेंडस के लिए रोहित धाकड़, उत्कृष्ट चित्रकला के लिए शिजा खान, पर्यावरण के लिए प्रथम आयुषी ओझा, द्वितीय शाकिब, उत्कृष्ट नृत्य के लिए रिजा खान को उनके उत्कृष्ट कला के क्षेत्र में प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मंचासीन अतिथियों द्वारा शील्ड भेंट कर स मानित किया गया।
मिस क्राईस्ट पब्लिक बनी सेरूना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र रही सेरूना खान ने जिसे इस कार्यक्रम में विद्यालय के नाम से मिस क्राईस्ट पब्लिक स्कूल का पुरूस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा छोटे-छोटे बच्चों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए नाटक का मंचन भी किया। जिसे सर्वत्र लोगों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के अलावा उनके अभिभावक व अन्य लोग मौजूद थे।