
युवक के अपहरण को दो दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस पूरी तरह से इस मामले में अभी तक अंधेरे में हैं। न तो उसे अपहृत युवक का सुराग लगा है और न ही यह स्पष्ट हो पा रहा है कि अपहरण की बारदात किस डकैत गिरोह ने की है। बहरहाल पुलिस ने जंगल की सर्चिंग अवश्य शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 और 20 फरवरी की दर यानी रात को भटनावर चौकी के अंतर्गत खेत पर सो रहे युवक कल्ला उर्फ बंटी बाथम का उस समय अपहरण कर लिया गया जब खेत में उसके पिता भी मौजूद थे।
बताया जाता है कि दो अपहरण कर्ताओं ने उसके पिता को डरा धमका कर भगा दिया और वह कल्ला का अपहरण कर ले गए। जिले में इस समय उपाई यादव गैंग सक्रिय है और उसके बारदात करने का तरीका भी काफी शांत प्रकृति का है।
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि उसकी रूचि अपना सिक्का जमाने से अधिक बसूली में रही है। वर्तमान वारदात भी लगभग उसी स्टाईल की है। लेकिन एडी में सक्रिय एक दरोगा ने बताया कि उपाई यादव इस इलाके में सक्रिय नहीं है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि अपहरण की बारदात में उसका हाथ है।