फर्जी निकला निलबंन आदेश, बैरगं लौटे दीपक पाण्डेय

शिवपुरी। डीईओ और डीसीपी के निलबंन के आदेश के बाद डीपीसी का निलबंन होने और रूकने की अफवाहों का बाजार गर्म है। शिवपुरी कलेक्ट्रेट के गलियारो से यह खबर भी आ रही है इस निलबंन के आदेश को विसगंति पूर्वक माना गया है और ग्वालियर से शिवपुरी चार्ज लेने आए दीपक पाण्डेंय का ग्वालियर वापस बैरगं लौटना पड़ा। 

जानकारी यह भी आ रही है कि डीपीसी ने यह आदेश इस कारण नही माना कि इस आदेश पर जावक क्रंमाक नही है। इस कारण वे  इस आदेश को विसगंतिपूर्वक मान रहे है और अपना निलबंन नही मान रहे है और रोज ऑफिस जा रहे है। 

इधर ग्वालियर से डीईओ और डीपीसी का प्रभार लेने शिवपुरी आए ग्वालियर उप संचालक के रूप में पदस्थ दीपक पाण्डे ने शिवपुरी समाचार डाट कॉम से चर्चा करते हुए कहा कि मैने डीईओ और डीपीसी शिवपुरी का चार्ज ले लिया है। और में विधिवत रूप से सोमवार से कार्यालीन कार्य करूंगा।