सिंधिया ने डा. अग्रवाल के घर व्यक्त की शोक संवेदना

शिवपुरी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को प्रात: भारत विकास परिषद के प्रांतीय सलाहकार अनिल कुमार अग्रवाल एवं पत्रकार अशोक अग्रवाल के पिता केे निधन पर उनके निवास पर पहुंचे।

जहां उन्होंने सेवानिवृत्त उप संचालक पशुचिकित्सा एवं अग्रवाल मित्र मण्डल के संस्थापक सदस्य डॉ. आनन्द बाबू अग्रवाल के निधन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।

उनके साथ नगरपालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बैजनाथ सिंह यादव, रवि कुलश्रेष्ठ, हरवीर सिंह रघुवंशी, आनंद धाकड़, राजेश यादव, संजीव बांझल, ऊषा भार्गव, पूनम कुलश्रेष्ठ सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी उपस्थित रहकर अपनी ओर से श्रद्घांजलि अर्पित की।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर स्व. डा. अग्रवाल के परिजनों से चर्चा की तथा उनके निधन के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।

उन्होंने अपनी शोक संवेदना में कहा कि मुझे यह जानकर अत्यन्त दु:ख हुआ कि आपके पूज्य पिताजी का विगत दिवस आकस्मिक निधन हो गया। हमारे बड़े बुजुर्ग हम सबको सही मार्गदर्शन देने तथा सच्चे पथ पर चलने की सलाह देते है।

ऐसे में अपने बड़ों का हमारे बीच से चले जाना हम सबके लिए नि:संदेह अपूर्णनीय क्षति है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं आदरणीय बाबूजी के आकस्मिक स्वर्गवास पर अपनी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं तथा ईश्वर से कामना करता हूं कि आपके परिवार को इस असीम दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।