हैकर्स ने तोड़ा एटीएम का लॉक, गायब किए 4 लाख 39 हजार

शिवपुरी। शहर के बीचों बीच जलमंदिर  के पास स्थित एसबीआई के एटीएम से 4 लाख 39 हजार रू गायब हो गए। इस वारदात को अंजाम किसी हैकर्स ने दिनदाहाडे दिया है।

पुलिस ने इस मामले में देर रात तक कोई कायम नहीं की है। पुलिस का कहना है कि रात्रि 7.45 बजे तक भी स बन्धित क पनी द्वारा कोई शिकायत लिखित में कोतवाली को नहीं दी गई। हालांकि पुलिस एहतियातन जानकारी मिलने के बाद मौका मुआयना कर चुकी है।

शिवपुरी कोतवाली टीआई संजय मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वारदात पासवर्ड हैक करके अंजाम दी गई है। एटीएम में तोडफ़ोड़ के भी निशान मिल रहे हैं। बताया जाता है कि आईएसएफ कंपनी द्वारा एटीएम का संचालन किया जाता है।

आज क पनी के सुपरवाइजर बी.एल. शाक्य ने जब बैलेंस शीट चैक की तो उसके होश उड़ गए क्योंकि जल मंदिर ब्रांच के एटीएम में जमा रकम में से 4 लाख 39 हजार रुपए कैश शॉर्ट निकला।

यह रकम एटीएम मशीन का पॉसवर्ड हैक कर किसी हैकर द्वारा निकाली गई है। देखना यह है कि यह मामला क्या मोड़ लेता है। क पनी का वारदात की सूचना पुलिस को दर्ज न कराना भी कई सवालों को जन्म दे रहा है।