शिवपुरी। शिवुपरी कंट्रोल रूम में पर जिला शिवपुरी के सभी थाना प्रभारीयों की आज क्राईम मींटिंग शिवपुरी एसपी मों.यूसुफ कुर्रेशी ने ली गई। इस क्राईम में एड. एसपी आलोक कुमार सिंह सहित सभी एसडीओपी भी मोजूद थे।
इस क्राईम मींटिंग में एसपी शिवपुरी ने जिले के सभी लंबित गंभीर अपराधो की समीक्षा की गई एवं संबंधित थाना प्रभारियों को उनका तत्काल निकारकण करने हेतु निर्देश दिए गए।
एसपी शिवपुरी ने हाइवे पर घटित होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए थाना प्रभारियों को नियमित गस्त करने हेतु हिदायत दी गई जिससे हाइवे पर होने वाली घटनाए जैसे लूट, रांपी,जैसी गंभीर वारदातो को रोका जा सके। एवं इन घटनाओं के होने पर तत्काल घटना के संबंध में साक्ष्य एकत्रित कर अपराधियों पर तत्काल कार्यवाही की जा सके।
थाना क्षेत्र में किराएदारों की सूची मकान मालिकों द्वारा उपलब्ध कराने के विषय पर भी चर्चा की गई एवं निर्देशित किया गया कि थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों के निगरानी बदमाशों पर नियमित नजर रखें एवं होटलों ढाबों की चैकिंग नियमित रूप से करने के निर्देश दिए गए।
Social Plugin