शिवपुरी। बालश्रम विरोधी विश्व दिवस पर श्रम विभाग, महिला सश्क्तिकरण विभाग, राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना, शक्तिषाली महिला संगठन, संवेदना -सोसाइटी फ ार ग्लोबल कन्र्सन तथा विजय शिक्षा प्रसार समिति, स्व. दीनानाथ जैन शिक्षा प्रसार समिति द्वारा सामूहिक रूप से मनियर एवं लालमाटी में बालश्रम विरोधी विश्व दिवस मनाया गया।
जिसमें मनियर से लालमाटी तक जागरुकता रैली आयोजित की गई जिसमें कि बाल श्रम रोकने व जागरुकता के संबध में पोस्टर, पैॅ पलेट व लैक्स लगाये गये । रैली का समापन लालमाटी पर हुआ वहा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला महिला सश्क्तिकरण अधिकारी ओ.पी. पाण्डेय द्वारा अपने संबोधन में कहा कि बाल मजदूरी का प्रमुख कारण गरीबी अषिक्षा है।
हमें बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना होगा जिससे कि बाल श्रम पर रोक लगेगी। कार्यक्रम में श्रम अधिकारी एस.के.जैन द्वारा बालश्रम अधिनियम 1986 के बारे में जानकारी दी गई तथा अवगत कराया कि यह देश का एकमात्र ऐसा कानून है जिसमें कि देश का प्रत्येक नागरिक श्रम निरीक्षक घोषित है श्रम विभाग के अलावा कोई व्यक्ति इस कानून में कानूनी कार्यवाही कर सकता है।
डॉ. चित्रा श्रीवास्तव द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को पत्थर न समझते हुये उन्हे तराशकर हीरा बनाना होगा। जो कि भविष्य में देश के निर्माण में नींव का पत्थर साबित होंगे।