SHIVPURI कलेक्टर महोदय को पीड़ित शिक्षकों का पत्र - Khula Khat

0
श्रीमान हम शिवपुरी के शिक्षक आपको बताना चाहते हैं कि हम आहरण संवितरण अधिकारियों से निरंतर पीड़ित चले आ रहे हैं उनकी और उनके कर्मचारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार के कारण कभी भी हमें हमारे वित्तीय लाभ समय पर प्राप्त नहीं होते हैं।

वेतन का आहरण जो कि हर माह समय पर दिए जाने का आदेश श्रीमान द्वारा स्वयं दिया गया है उसका भी पालन जिले के कई विकासखंडों में नही हो रहा है।वेतन बिलंब से दी जाती है और ऐसे जताया जाता है जैसे वेतन देकर कर्मचारियों पर कोई बहुत बड़ा अहसान कर दिया गया हो। अप्रैल 2025 माह में देय वेतन मात्र कुछ ही विकासखंडों में लगभग समय पर देय हुई जबकि कोलारस, पोहरी जैसे कई विकासखंडों में तो आज 6 अप्रैल तक वेतन के बिल ही जेनेरेट नहीं किये गए हैं।

इसी तरह पिछला 9 माह का डी. ए. एरियर जो दिसंबर 24 से मार्च 25 में 4 किस्तों में दिया जाना था, उसका भुगतान भी 28 मार्च 2025 तक लटका के रखा गया। कोलारस विकासखंड में तो पुराने शिक्षकों के डी. ए. एरियर का भुगतान ही नहीं किया गया उसका बजट ही लैप्स कर दिया गया।

इसी तरह कई वर्षों के इंतज़ार बाद पिछले वर्ष शिक्षकों को क्रमोन्नति प्रदान की गई थी। उनकी क्रमोन्नति के आदेश आये 7 से 8 माह बीत चुके हैं परंतु पोहरी जैसे कुछ विकासखंडों में आजतक क्रमोन्नत वेतन ही नहीं लगाया गया है।
क्रमोन्नति प्राप्त शिक्षकों को पिछले वर्षों का एरियर भी प्रदान किया जाना था परंतु लगभग सभी विकासखंडों में बजट लेप्स हो जाने दिया गया पर किसी भी शिक्षक को क्रमोन्नति का एरियर प्रदान नहीं किया गया।

श्रीमान हम शिक्षक किसके पास जाएं ? किस से शिकायत करें ? कोई सुनने वाला नहीं है।कोई आहरण अधिकारियों से पूछने वाला नहीं है कि किस-किस के कौन-कौन से भुगतान पेंडिंग है? अभी तक क्यों नहीं हुए?

आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है हमें हमारे वित्तीय लाभ प्रदान कराने की कृपा करें।

धन्यवाद
शिवपुरी के पीड़ित शिक्षक

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!