कोलारस विकासखंड में शिक्षकों को 10 माह के डी.ए. एरियर का भुगतान जो दिसंबर 24 से मार्च 25 तक 4 किस्तों में किया जाना था,उसकी एक भी क़िस्त का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है। अब मार्च माह में केवल 5 कार्यालयीन कार्यदिवस बचे हैं उसके बाद बजट लैप्स हो जाएगा है।
शिक्षकों को उनके हक का पैसा आज तक प्रदान नहीं किया गया जबकि उसकी चारों किस्तें अभी तक प्रदान कर दी जानी चाहिए थीं। कई संकुलों में तो शिक्षकों ने इनकम टैक्स असेसमेंट में इस डी.ए. एरियर को भी जोड़ कर टैक्स का अग्रिम भुगतान भी कर दिया है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोलारस द्वारा शासन के आदेश अनुसार यदि दिसंबर 24 से प्रतिमाह एक क़िस्त का भुगतान किया जाता तो ऐसी स्थिति पैदा नहीं होती परंतु उनके कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों की आदत है कि जो कार्य नियम अनुसार आसानी से और समय पर हो सकता है उसे अटकाए रखा जाता है ताकि उसमें नए पेंच पैदा हो जाएं। पूर्व के किसी भी वर्ष में कभी ऐसा नहीं हुआ कि शासन ने एरियर भुगतान संबंधी कोई आदेश दिया हो और उसका भुगतान उसी माह में कर दिया गया हो।
इसके अतिरिक्त वेतन, एरियर भुगतान की स्थिति का न तो कलेक्टर महोदय द्वारा और न ही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियमित संज्ञान लिया जाता है जिसका परिणाम यह है कि कर्मचारियों के एरियर महीनों पेंडिंग पड़े रहते हैं।